महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बांसडीह पर दिनांक 24.03.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2025 धारा 3 /4(2) पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त सरल शर्मा पुत्र हरीचरन शर्मा सा0 वार्ड नं0 06 दक्षिण टोला कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया उम्र 23 वर्ष* को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.03.2025 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 नीरज कुमार यादव ,का0 अखिलेश यादव, का0 इन्द्रजीत गुप्ता के द्वारा शिवरात्रि पोखरा मंदिर के पास कस्बा बांसडीह से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया। अभियुक्त द्वारा नाबालिग लड़के को गुटखा खिलाने के बहाने सतपोखरा स्थित सरसो के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया था ।
