पुलिस ने चार शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ समान बरामद ।

MAHARSHI TIMES
0


थाना मनियर पुलिस द्वारा कई अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी का किया गया सफल अनावरण ।

साइकिल से दिन भर घूम घूम कर रेकी करने के उपरान्त रात्रि में चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।

महर्षि टाइम्स 

बलिया। थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 मनीष कुमार वरुण व उ0नि0 ओमनरायन पाठक मय हमराह हे0का0 अभिषेक सिंह, हे0का0 मनोज चौहान, का0 अखिलेश यादव व का0 अक्षय शुक्ला मय सरकारी वाहन नं0 UP60G0230 बतौर चालक का0 जगदीश पटेल के विनावर देखभाल क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम शांति व्यवस्था में बहेरापार मोड़ पर मौजूद थे ।  सभी आपस में कस्बा मनियर व आस पास के दुकानो में हुई चोरी के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब विगत दिनों हुई चोरी से सम्बन्धित कुछ लोग तिजिया बारी मे एक आटो व साइकिल से काफी देर से कस्बा के आस पास चक्कर लगा रहे हैं सूचना मिली है कि तिजिया बारी में मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकतें हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर प्रस्थान कर तिजिया बारी  मनियर  बस स्टैण्ड के पास पहुंची तथा तिजिया बारी को चारो तरफ से घेरते हुये उक्त व्यक्तियों से छिपते छिपाते हुए उन व्यक्तियो से कुछ दूर पहले पहुंचे थे कि आटो में बैठे एक व्यक्ति ने तेज आवाज में पुलिस टीम को अचानक से अपनी तरफ आता देख तेज आवाज में अपने साथियो को सावधान करता हुआ बोला कि भागो-भागो पुलिस वाले आ गये इतने में उक्त व्यक्ति आटो स्टार्ट कर  भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेरकर पकड़ उन्हे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो क्रमशः अपना नाम *1. राहुल कुमार वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी सहरस पाली थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष 2. धनंन्जय कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नं0-1 थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष  3. अजीत प्रजापति पुत्र सोहन प्रजापति निवासी सहरस पाली थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 4. सिराजुद्दीन खान पुत्र नजरुद्दीन खान निवासी काजीपुरा रहमतनगर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष*  बताया । पकड़े गए व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो इधर-उधर की बातें करने लगे उक्त व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति धनन्जय कुमार ने बताया कि हम लोग यहाँ पर ऐसे घूमने आये थे । हम लोगो की कोई गलत मन्सा नही थी, उक्त व्यक्तियो के बताने पर हम पुलिस वालो द्वारा सभी को आटो से नीचे उतारकर आटो की तलाशी ली गयी तो आटो में एक अदद मानीटर, एक अदद यूपीएस, एक अदद सीपीयु, एक अदद की-बोर्ड, एक अदद लेमिनेशन मशीन, एक अदद प्रीन्टर, तीन अदद स्पीकर, एक अदद इन्वटर तीन अदद बैट्री, एक अदद गैस सिलेन्डर रेगुलेटर, एक अदद मोटर, एक अदद  इलेक्ट्रानिक वेट मशीन मिला, जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो सभी एक दूसरे को देखकर इधर उधर की बात करने लगे । उक्त व्यक्तियों द्वारा संतोष जनक उत्तर न दे पाने के कारण पकड़े गये व्यक्तियो में से धनंन्जय कुमार उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै व राहुल सारा सामान आस पास के दुकानों, घरों, स्कूलों से चोरी किये हैं । हम दोनो मिल करके घरों व दुकानो व स्कूल की रैकी कर ताला तोड़कर सेंधमारी कर सामान चुराये हैं। साहब हम लोग आज इस सामान को औने पौने दामो पर बेचने आये थे कि आप लोगो द्वारा हम लोगो को पकड लिया गया । पुनः पकड़े गये व्यक्तियो से घटना के सम्बन्ध में चुराये गये समानो के सम्बन्ध में स्थान व तारिख के बारे में पूछा गया तो धनन्जय कुमार ने बताया कि साहब हम दोनो ने दिनांक 23.02.2025 की  रात मनियर बडा पोखऱा के पास खड़ी पिकअप से तीन बैट्री व एक इलेक्ट्रानिक वेट मशीन निकाल लिये थे। जिसे मैने राहुल के घर ले जाकर रख दिया था इसी तरह दिनांक 07.03.2025 को ग्राहक सेवा केन्द्र मनियर समत  गड़ही से माईक्रोट्रेक 1250 की एक इन्वर्टर व लीव गार्ड की  180AH  बैट्री चुराये थे। इसी तरह दिनांक 13.03.2025 को रात्रि में छितौनी नोजा कान्वेन्ट स्कूल के बगल सिवान में बने एक करकट की झोपड़ी में ताला तोड़कर एक पानी वाली मोटर चुरा लिये थे। इसी तरह दिनांक 18.03.2025 को  रिगवन के एक प्राइमरी विद्यालय से एक गैस सिलेन्डर रेगुलेटर सहित इन्डेन कम्पनी व आटा, चावल  का चुरा लिये थे। उसी दिन एक नाई की गुमटी रिगवन से एक साउंड स्पीकर चुरा लिये थे। उसी रात  रिगवन से ही एक ग्राहक सेवा केन्द्र से  एक मानीटर, एक  यूपीएस, एक सीपीयु, एक की-बोर्ड, एक लेमिनेशन मशीन, एक  प्रिन्टर, दो  स्पीकर चुरा लिये थे। साहब आज हम दोनो सारे सामान को लेकर कही बेचने के फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 331(4),305(A),317(2),317(4) बी0एन0एस0 का दण्डनीय अपराध है अतः अभियुक्तगण राहुल कुमार वर्मा, धनन्जय कुमार, अजीत प्रजापति व सिराजुद्दीन खान उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 05.43 बजे हिरासत में लिया गया। उक्त बरामद शुदा एक अदद मानीटर डेल कम्पनी, एक अदद यूपीएस इन्टेक्स कम्पनी का , एक अदद सीपीयु इन्टेक्स कम्पनी का, एक अदद की-बोर्ड कोकोनट कम्पनी का, एक अदद लेमिनेशन मशीन स्काई कम्पनी का, एक अदद प्रीन्टर इक्सन कम्पनी का, दो अदद स्पीकर प्रन्टेक, एक अदद स्पीकर लोकल मेड , एक अदद इन्वटर माइक्रोट्रेक 1250 एक अदद बैट्री लीवगार्ड 180 AH,एक अदद बैट्री ब्रान सोलर 80H, एक अदद बैट्री डायनेक्स कम्पनी का एक अदद गैस सिलेन्डर रेगुलेटर सहित इण्डेन कम्पनी, एक अदद मोटर पुरानी इस्तेमाली, एक अदद  इलेक्ट्रानिक वेट मशीन जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/25 व 72/25  धारा 331(4),305(A) से सम्बन्धित है। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),317(4) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । मनियर पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top