महर्षि टाइम्स
बलिया ।थाना दुबहड़ पुलिस टीम को मिली सफलता, थाना दुबहड़ पुलिस टीम के उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराह का0 अरुण कुमार यादव का0 लालबहादुर यादव द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए ब्यासी चट्टी पर मौजूद थे कि थाना दुबहड़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित *अभियुक्त 1. दीपक कुमार गुप्ता पुत्र बृजेश कुमार गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया* को व्यासी चट्टी के पास अखार पिपरा मार्ग तिराहा से समय 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
