चितबड़ागांव में फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी ने की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया। बलिया के चितबड़ागांव थाना प्रभारी ने बुधवार की शाम आगामी त्योहारों होली और रमजान को लेकर पैदल फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने पीसीओ तिराहा, स्टेट बैंक, गुदरी बजार, रेलवे स्टेशन होते हुए कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाकात की। थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। कस्बे और गांवों में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि झूठी या भड़काऊ खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि दंगा-फसाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कस्बे सहित सभी गांवों में कड़ी निगरानी की जा रही है।

