कब्जे से 96 पैकेट फ्रूटी (8 PM) कुल 17 लीटर अवैध शराब बरामद ।
महर्षि टाइम्स
रेवती बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो0 फहीम कुरेशी के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि SO प्रशान्त कुमार चौधरी उ0नि0 ऋषिकेश गुप्ता मय हमराह का0 अंकित सिंह, का0 राजेश पटेल के रवाना शुदा रो0आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग विवेचना, होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के निष्कर्षण,परिवहन व विक्री के रोकथाम से मय गिरफ्तारशुदा दो नफर *अभियुक्त 01. सोनू साहनी पुत्र धन्नु साहनी निवासी ग्राम बड़की नैनी जोर थाना नैनी जोर जिला बक्सर बिहार 02. दीपक राजभर पुत्र मदन राजभर निवासी ग्राम बड़की नैनी जोर थाना नैनी जोर जिला बक्सर बिहार* को 96 पैकेट फ्रूटी (8 PM) लीटर कुल 17 लीटर अवैध शराब के साथ जोड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 93/2025 धारा 60(1),63,72 आब0 अधिनियम थाना रेवती, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. सोनू साहनी पुत्र धन्नु साहनी निवासी ग्राम बड़की नैनी जोर थाना नैनी जोर जिला बक्सर बिहार उम्र 30 वर्ष
2. दीपक राजभर पुत्र मदन राजभर निवासी ग्राम बड़की नैनी जोर थाना नैनी जोर जिला बक्सर बिहार उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी-*
1. 96 पैकेट फ्रूटी (8 PM) कुल 17 लीटर अवैध शराब बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. SO श्री प्रशान्त कुमार चौधऱी थाना रेवती जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री ऋषिकेश गुप्ता थाना रेवती जनपद बलिया
3. का0 अंकित सिंह थाना रेवती जनपज बलिया
4. का0 राजेश पटेल थाना रेवती जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
