महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगर पंचायत के मालवीय नगर के निवासी बचन सिंह के पुत्र शहीद मनोज सिंह जो सीआरपीएफ की बटालियन 212 के कांस्टेबल पद पर तैनात थे। तैनाती के दौरान कासाराम सुकमा छत्तीसगढ़ में गश्ति के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए गुप्त आईईडी के साजिश में 13 मार्च 2018 को देश की सेवा में शहीद हो गये थे।शहीद मनोज सिंह के सातवीं शहादत दिवस के अवसर बुधवार को भावपूर्ण एवं अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मनोज सिंह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य उतर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगरपंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह रहें मुख्य अतिथि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन भाषण में नगरपंचायत द्वारा नवनिर्मित सीसी सड़क को शहीद मनोज सिंह के नाम पर समर्पित करने की घोषणा किया साथ बन रहे प्राथमिक अस्पताल को शहीद मनोज सिंह के नाम करने के लिए के बात कही साथ ही शहीद मनोज सिंह के सहादत पर सरकार द्वारा किये गये कार्यों को भी गिनाए उन्होंने ने बताया की सरकार द्वारा शहीद मनोज सिंह के नाम गेट और शहीद मनोज सिंह के नाम पर सड़क सहित कार्यों को बताया इस मौके पर चितबडागांव के पूर्व चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी उसरौली के प्रधान अजय यादव,महरेव के पूर्व प्रधान मोतीचंद गुप्ता,हीरानंद सिंह,वार्ड नंबर 4 के सभासद सूर्य प्रताप सिंह, पूर्व सभासद शैलेन्द्र सिंह पप्पू, सभासद प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह,शशिकला तिवारी,रघुराज प्रताप सिंह,वरुण सिंह अतुल,सोनू सिंह, सीआरपीएफ के तरफ से सुरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार शहीद मनोज सिंह पत्नी सुमन सिंह ने किया तथा संचालन शिबू सिंह ने किया।





