ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय थानाक्षेत्र की सोनापाली टाड़ी गांव में मंगलवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से दो छप्पर शेड जल कर खाक गया. इस घटना में एक गाय व छह बकरिया भी जलकर मर गई. इसके साथ ही इस आगलगी की घटना में कपड़ा, गेहूं, चावल, चारपाई बिस्तर आदि सब जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना ग्राम प्रधान संजय कुमार यादव ने तहसील प्रशासन को दी सोनापाली टाड़ी निवासी राजेश, बब्बन की रिहायशी छप्पर टीन शेड का घर है. रात मे परिवार सभी लोग गहरी निद्रा में सो रहे थे कि अचानक इसी बीच शार्ट सर्किट से आग लग गई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर परिवार के लोग भाग कर घर से बाहर आ गए. इस आग लगी में राजेश की एक गाय व चार बकरियां छप्पर में जलकर मर गई. रात का समय होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी. बब्बन राम की एक गाय गंभीर रूप से जल गई उनकी दो बकरियां भी जलमरी. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक जानकारी ली.
