नगरा(बलिया)। घर के बाहर लगे टिन शेड के हुक से लटकी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाहरपुर बमनौली के मंजीत पुत्र चन्द्रभान चौहान की पत्नी पूजा चौहान 30 वर्ष ने होली के दिन शुक्रवार को अपराह्न जब घर के सभी लोग होली मिलन में गांव में सम्पर्क करने निकले थे कि घर के बाहर लगे टिन शेड में लगे पाइप के हुक में गमछा से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जब घर के लोग घर आए तो टिन शेड में लटकती पूजा की लाश देखकर अवाक रह गये। पूजा चौहान की शादी 9 मई 2023 को हुई थी। पुलिस को सुचना देते हुए मैके वालों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। मृतका के पिता भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरेंवा गांव निवासी पिता छोटेलाल चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। पुलिस ने पति मंजीत सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष मदन पटेल के अनुसार मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है तथा आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी गयी है।
