ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) नगर के प्यारेलाल के समीप छितौनी नगरा मार्ग के रेलवे क्रासिंग को रविवार को सवेरे ट्रेलर ने वैरियर तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चालक विशाल माली ग्राम नरही नगरा को गिरफ्तार कर लिया और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। बताते है कि ट्रेलर विहार राज्य से बालू लादकर रसड़ा से नगरा की ओर जा रहा था तब तक इसी बीच साबरमती ट्रेन के आने पर सिग्नल मिलने पर वैरियर को बंद कर दिया गया। कुछ समय उपरान्त साबरमती ट्रेन ज्यों गुजरी कि ट्रेन के गुजरते ही ट्रेलर गेट नम्बर एक को तोड़ते हुए आगे निकल गया। गेटमैन ने ट्रक को रोका जिसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को दी। आरपीएफ प्रभारी महिपाल सिंह ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
