महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगर पंचायत चितबड़ागांव के काली मंदिर परिसर में आयोजित शतचण्डी महायज्ञ के प्रथम दिन रविवार को कलश भरण शोभा यात्रा प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में महिलाओं की सर्वाधिक भागीदारी रही।
नगर पंचायत चितबड़ागांव में चितबड़ागांव -गाज़ीपुर मार्ग पर श्याम पैलेस के निकट मां काली मंदिर परिसर में शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है । रविवार को प्रातः निकली कलश भरण शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग मार्ग होते हुए बाजार से होकर टोंस नदी के किनारे चितेश्वर घाट पहुंची ।जहां सनातनी आस्थावान स्त्री, पुरुष ,बाल, वृद्ध सभी ने कलश जल भरण का कार्य सम्पन्न किया । पुनः जल लेकर यात्रा नगर भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित किए गए ।
16 मार्च से प्रारंभ होकर 24 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति होनी है।यज्ञ के आज आचार्य पंडित आनंद त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक विद्वान पंडितों द्वारा शतचण्डी पाठ और हवन का कार्य प्रतिदिन चलेगा। सायं काल प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। प्रवचन में काशी के विद्वान आचार्य रोहित सांस्कृतायन ,भृगु क्षेत्र के विजय कौशिक और वृषभान दास प्रमुख होंगे ।कार्यक्रम में नगरपंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह,पूर्व केशरी नन्दन त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा, नवनीत कुमार सिंह मंकू, व्यापारी नेता पप्पू केशरी, सभासद सूर्य प्रताप सिंह, अवधेश कुमार गुप्ता, नवनीत गुप्ता,प्रवीण कुमार गुप्ता, सभासद शिवमंगल सिंह,हीरानंद सिंह इन्द्रदेव सिंह प्रमुख समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधिगण की सक्रिय सहभागिता है ।यज्ञ समिति ने श्रद्धालुजन से अपील की है कि यज्ञ में प्रतिदिन आएं और यज्ञ भगवान का पूजन अर्चन करें।







