बिल्थरा रोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़सरा नदौली ताजपुर के मनरेगा मजदूर विशुनदेव राजभर ने पूर्व में पनपिहुआ से बहनाला तक चकबन्द कार्य किया था तथा रामबचन के खेत का समतलीय करण कार्य किया है जिसकी मजदूरी मांगने के लिए बार बार प्रधान के पास जाता था अपनी जिवीका चलाने के लिए जहाँ की आज मजदूर ने बताया कि जब मैं प्रधान सुधीर राजभर से अपनी मजदुरी मांगने के लिए प्रयास किया तब वह और उनके सहयोगी ने हमारे ऊपर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे जहाँ की मैं किसी तरह अपनी जान बचाई जहाँ इसकी जानकारी ग्राम प्रधान लिया गया तो उन्होंने मजदूर को नशा में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था जिसने गुस्सा में घटना हुई है वही ग्राम पंचायत रोजगार सेवीका ने बताई की वह सक्रीय मनरेगा मजदूर है लेकिन शासन के तरफ से मजदुरी न आने पर मजदूरों के सामने काफी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है जिससे मजदूर परिवार काफी परेशान है वही मजदूर ने थाने पर मारपीट का तहरीर देकर कानुनी कार्रवाई की मांग किया है
मनरेगा कार्य की मजदुरी मांगने पर मजदूर को पड़ा महंगा।
March 25, 2025
0
