सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को रुपए-17 करोड़ 8 लाख धनराशि की डमी चेक किया गया वितरित राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने विकास पुस्तिका का किया विमोचन
महर्षि टाइम्स
बलिया । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र " दयालु" जी ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर बनी लघु फिल्म तथा प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्ष में किए गए अनेक जनकल्याणकारी कार्यों/विकास कार्यों पर बनी लघु फिल्म को देखा।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कार्यक्रम में नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया तथा कृषि विभाग के 11 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण-पत्र वितरित किया। इसी प्रकार ओ.डी.ओ.पी. योजना के 05 लाभार्थियों को टूलकिट तथा शारदानंद अंचल टेक्निकल कैंपस पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं महावीर सिंह नर्सिंग कॉलेज
के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की टूलकिट वितरण योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का वितरण किया।
माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र/डमी चेक तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक सखियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होंने सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को रुपए-17 करोड़ 8 लाख धनराशि की डमी चेक भी वितरित किया। उन्होंने 11 पात्र महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृत प्रमाण-पत्र वितरित किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित छोटा ट्रैक्टर व पावर ट्रिलर के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य कर विभाग द्वारा संचालित ब्याज एवं अर्थदंड माफी योजना के लाभार्थियों को ब्याज/अर्थदंड माफी प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण योजना में "ओ" लेवल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को डमी चेक भी वितरित किया।





