महर्षि टाइम्स
बलिया - प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बलिया में जिला चिकित्सालय परिवार से चयनित समस्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह जिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलिया डॉ. एस. के. यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह में सर्वप्रथम सभी चिकित्सकों व चयनित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बलिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ.विनेश कुमार,तथा संयुक्त सचिव डॉ. रितेश सोनी को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फार्मासिस्ट योगेंद्र पांडे ने स्वागत गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया।
जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस.के. यादव ने नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि जिला चिकित्सालय परिवार सदैव आपके साथ है आप अपने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों से एक मित्र की तरह रहते हुए उनके आवाज को मजबूती से उठाएं तथा संगठन को मजबूत बनाने का काम करें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि सर्वप्रथम हमारा यही उद्देश्य है कि संगठन को मजबूत बनाते हुए सभी स्वस्थ कर्मियों का आवाज बुलंद किया जाए तथा संगठन मुझे जो दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के अंत में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डॉ. आर डी राम, यतेंद्र सिंह, विनोद कुमार, अनुराग सिंह, दीपक गुप्ता, अविनाश उपाध्याय, करण सिंह चौहान, दानिश, चीफ फार्मासिस्ट बेचन राम मेटन, पुष्पा सिंह, सुशीला देवी, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
