नगरा (बलिया)। शहीदों के शहादत दिवस पर बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र में यादगार दिवस के रुप में मनाते हुए सरकार को चेतावनी भरे लहजे में बेरोज़गारी संवाद यात्रा निकाली गयी। यात्रा नगरा डाक बंगला से प्रारम्भ होकर बेल्थरा रोड तक निकली। उक्त कार्यक्रम मै मैग्सेसे पुरुस्कार विजेता संदीप पांडे जी रहे जो बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा मे चल रहे सैकड़ो युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह सरकार तमाम रोजगार के झूठे वादे कर सत्ता मे आई थी पर सब केवल वादे ही रहे। आज युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस लिए हमारा फ़र्ज़ है की अपनी आवाज़ उठाये और सत्ता मे बैठी तानासाही सरकार को उसकी औकात बताएं। बलिया से चलकर आये इंडियन पीपुल्स सर्विसेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना ने अपने भाषण में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करने की मांग की। दलितो के मसीहा के नाम से प्रसिद्ध राघवेंद्र आज़ाद जी ने कहा आज देश का किसान, युवा और मजदूर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैl हम आज इस गूंगी बहरी सरकार सुनाने के लिए एकता बनाने की ज़रूरत है। अवैस असगर हाशमी ने कहा भगत सिंह के सपने को पुरा करने के लिए हम जब तक हर व्यक्ति को शिक्षा स्वस्थ और सरकारी नौकरी नही देते तब तक हम भारत को एक महान राष्ट्र नही बना सकते। उक्त यात्रा का संचालन अग्रेस मौर्य ने किया। बृजेस बागी ने सबका स्वागत किया। राजू राज, कन्हैया लाल, सुरेश शाह, एस बी गौतम, जय भीम भारत, सत्यार्थी, मुस्ताक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत साह, रशीद कमाल, आकांक्षा गुप्त, नितु यादव, अजय भारती, श्याम भारती आदि रहे।
शहादत दिवस पर निकाली बेरोजगारी संवाद यात्रा
March 23, 2025
0
ओमप्रकाश वर्मा
