युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, दुष्कर्म की आशंका

MAHARSHI TIMES
0




पुलिस अधीक्षक, सर्विलांस व एसओजी की टीम मौके पर छानबीन में जुटी



                       फाइल फोटो मृतका पूजा चौहान 

25 अप्रैल को पूजा की शादी,नानी ने लगाया हत्या का आरोप।

ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय गांव में शादी से एक महीने पहले युवती की हत्या कर दी गई. उसका शव को घर के सामने पेड़ पर लटकता मिला. उसके दोनों हाथ बंधे थे. दो दिन से युवती घर पर अकेली थी, परिजन इलाज हेतु लखनऊ गए थे. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा. ग्रामीण दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. मृतका की पहचान कुमारी पूजा 22 वर्ष के रूप में हुई है. अगले महीने 25 अप्रैल को उसकी शादी थी. युवती की नानी ने हत्या का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवती के पिता धर्मराज चौहान नगरा थाने के चौकीदार हैं. धर्मराज 2 दिन पहले अपनी पत्नी का इलाज के लिए लखनऊ गए थे. उनके साथ छोटी बेटी नेहा भी गई थी. दो दिन से पूजा घर पर अकेली थी. इस दौरान उसके साथ किया हुआ किसने उसे मारा यह रहस्य बना हुआ है. सूचना मिलते ही पूजा की नानी उसके घर पहुंची. उन्होंने कहा कि सुबह मुझे फोन आया की पूजा फांसी लगा ली है. मैं तुरंत अपने बेटे के साथ यहां पहुंची, यहां आकर देखा तो पूजा की लाश घर के बाहर ही पेड़ से लटक रही थी. बताया कि इस घर के कई दुश्मन है. एक आदमी उसे इतना ऊपर मार कर लटका नहीं सकता, उसे कई लोगों ने मारा है. इस तरह से कोई सुसाइड भी नहीं कर सकता  जब मेरी बेटी व दामाद घर पर नहीं थे तभी यह घटना हुई है ऐसे में पुलिस आरोपियों को पर सख्त कार्रवाई करें. पूजा की मौसी ने बताया कि लड़की सीधी शादी थी और 2 दिन से घर में अकेली थी. दोनों हाथ बात कर उसे मारा गया है, मेरी भतीजी के साथ बहुत गलत किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 112 पर घटना के बारे में सूचना मिली. एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा, पुलिस सर्विलांस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची युवती के शव को नीचे  उतारा उसके पीछे हाथ बंधे थे. उसका का पैर जमीन से 6 फीट ऊपर था लड़की के माता-पिता लखनऊ पीजीआई गए थे. उनका घर आबादी से थोड़ा अलग था. अन्य घर करीब 50 मीटर की दूरी पर है. ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. लड़की का भाई गुजरात रहता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top