रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील सभागार व विकासखंड में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हर्षिता तिवारी और भाजपा नेता पियूष राय ने किया।
कार्यक्रम में तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता को प्रदान की। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड और स्वरोजगार योजनाओं जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को रोचक और सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया।
जनता को योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझाने के साथ-साथ मौके पर ही आवेदन करने की सुविधा भी दी गई। इस आयोजन से बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया और सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं आमजन के कल्याण के लिए हैं और अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। इस प्रदर्शनी ने जनता और प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत किया, जिससे सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सके।
