महर्षि टाइम्स / शैलेश सिंह
बैरिया,बलिया।अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय करमानपुर के तत्वाधान में मंगलवार को स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई । समारोह में समाज के हर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और स्व0 सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक और उनके अनुज भाई सुनिल सिंह मंटन ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह सदैव उन्हें द्वाबा में एक अच्छा शैक्षणिक संस्थान की स्थापना हेतु प्रेरित करते थे । उन्होंने कहा कि उक्त संस्थान उन्ही के प्रेरणा से स्थापित है और स्थानीय युवाओं को देश के उच्चतम शिक्षा देने के लिये प्रयत्नशील भी। इस शिक्षण संस्थान को व्यवसायिक तौर पर नहीं बल्कि स्थानीय युवाओं के प्रतिभा का विकास दृष्टिगत संचालन किया जा रहा है । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रेमप्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह एक महान समाजसेवी थे उनका शिक्षा के साथ विशेष लगाव था।यही कारण है कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए निजी विद्यालय की नींव रखी थी और शिक्षा की एक अलख जगाई।आज इस संस्था से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कामयाब हो रहे हैं।आने वाले समय में इस संस्था से निकलने वाले छात्र भारत ही नहीं पूरे विश्व में उपयोगी पद पर योगदान कर देश व विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। कोटवां के पूर्व प्रधान विनोद सिंह ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा उपाध्याय पप्पू मौर्य प्रतिभा पाण्डेय निर्भय नारायण सिंह अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।संचालन लालसाहेब सिंह ने किया।
