महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना नरही के उ0नि0 सौरभ श्रीवास्तव मय हमराह हे0का0 शिवप्रवेश पाण्डेय ,का0 निर्भय सिंह मय सरकारी वाहन बोलेरो UP32EG6067 मय चालक का0 उमाशंकर के बगरज देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबीरखास ने आकर बताया कि एक सफेद पिकप वाहन जिसपर लाल तिरपाल लगा है जो गाजीपुर की तरफ से आ रही है जिसमें गोवंशो को लादकर बध करने हेतु बिहार ले जाया जा रहा है यदि चेकिंग की जायेगी तो पकड़ा जा सकता है जिसपर हम पुलिस वाले भरौली गोलम्बर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे की कुछ ही समय मे एक पिकप पर गोवंश लदा हुआ एक पिकप आ गया, जिसमें *अभियुक्त एहसान खान पुत्र मुस्ताक खान निवासी युसूफपुर मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर उम्र 20 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 06 राशि गोवंश (बैल/साड़) व एक वाहन पिकअप गाड़ी रजि0 न0- UP61BT3018 व चेचिस नं0 MA1RA2TTKP1E45411 बरामद किया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 68/2025 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया । तथा वाहन ट्रक गाड़ी को धारा 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
