महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना रेवती पर वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुबह 09 बजे मैं अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर महेन्द्रा नाथ धाम जिला सिवान दर्शन पूजन हेतु चला गया था। दर्शन पूजन सम्पन्न कर जब हम लोग उसी दिन शाम 5 बजे अपने घर पहुचें तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ था और घर में रखा जेवर गायब है। पड़ोसियों द्वारा बताया जा रहा है कि मेरा पटीदार रमेश कुमार पुत्र स्व0 बेचन ठाकुर निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया मेरे घर के पास कई बार चक्कर लगा रहा था, मुझे पूरा विश्वास है कि चोरी रमेश कुमार के द्वारा किया गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 305 A बीएनएस पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.03.2025 को थाना रेवती के उ0नि0 कपिलदेव राम मय हमराह का०प्रवीण निर्मल, का0 राजेश पटेल,मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित विवेचना तलाश अभियुक्त में मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर *अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र स्व0 बेचन ठाकुर निवासी मूनछपरा थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष* को 24 घण्टे के अन्दर उसके घर से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान - 01. माँग टीका पीली धातु 01 अदद, 02. झुमका 01 जोड़ी पीली धातु, 03. मंगलसूत्र 01 अदद पीली धातु, 04. ज्यूतिया 07 अदद पीली धातु, 05. नथूनी 01 अदद पीली धातु, 06. छूछी 01 अदद पीली धातु 07. ज्यूतिया 04 अदद सफेद धातु, 08. सिकड़ी 02 अदद सफेद धातु, 09. अंगूठी 01 अदद सफेद धातु, 10. बिछिया 10 अदद सफेद धातु बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
