महर्षि टाइम्स
बलिया। सहतवार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखविरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम 1986 से सम्बन्धित *अभियुक्तगण 1. ढोढ़ा नट उर्फ लक्ष्मण नट पुत्र चन्द्रिका नट ग्राम सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र- 57 वर्ष 2. छूरी नट उर्फ संजय नट पुत्र सदिक नट ग्राम सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र- 30 वर्ष 3. गोविन्दा नट पुत्र मंगल नट ग्राम सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष* को मुखविर की सूचना के आधार पर उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
