प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद एवं अन्य नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में 12.02.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत विभिन्न गंगा घाटों ददरी घाट , चोचकपुर घाट* का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा थानाध्यक्ष करंडा मय फोर्स मौजूद रहे।
थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत माघी पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोगों ने विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान किया तथा दान और पूजा कर पुण्य अर्जित किया। माघी पूर्णिमा को लेकर सुबह लगभग 3 बजे से ही गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जाना आरंभ हो गया। थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत गायत्री गंगा ,घाट गौसपुर, सेमरा गंगा घाट, बच्छलपुर घाट पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा ।बताते चलें कि प्रत्येक घाटों पर मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम के साथ चक्रमण करते रहे तथा गंगा के किनारे पुलिस वाले व गोताखोर मुस्तैद रहे। स्नान का कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा ।आज जगत के पालनहार भगवान विष्णु और माता देवी लक्ष्मी की पूजा कर जीवन को सफल बनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन जप तप और दान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है।

