किसान दुर्घटना बीमा का काम कराने को लेकर लेखपलों द्वारा युवक की पिटाई का मामला
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा तहसील में मंगलवार को किसान दुर्घटना बीमा के कार्य की पैरवी कराने आए सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरी निवासी थाना नगरा को लेखपालों द्वारा तहसील परिसर में दौड़ा कर मारने-पिटने का मामला काफी तुल पकड़ लिया है। मंगलवार से ही रसड़ा तहसील परिसर में संजीव गिरी ने अपने दो साथियों संग लेखपालों पर कार्यवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है जो बुधवार को भी जारी रहा। पुलिस प्रशासन अनशनकारियों पर काफी सतर्क दृष्टि बनाए हुई है। युवक संजीव गिरी ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह की किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित एक फाइल को दुरूस्त कराने की पैरवी करने लेखपालों के बीच आए थे कि लेखपाल द्वारा 10 हजार घुस मांगे जाने के आरोपों के बीच हाथापाई के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई थी जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इस बीच युवक द्वारा पांच नामजद लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दिया था

