चितबड़ागांव बलिया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र महरेंव चितबड़ागांव में विस्तृत आयोजन किया गया जिसमें युवा भारत की रचनात्मकता को बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर और स्वदेशी का संकल्प लेकर विद्यालय से प्रतिभागी विद्यार्थी भारत माता के जय के साथ उच्चारण कर संकल्पित हुए। इस आयोजन में विद्यालयों के बच्चों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया तथा प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री अजय कुमार, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य वंश नारायण राय, महाविद्यालय प्रबंधक गोपाल सिंह, शशिकांत तिवारी, आनंद सिंह, मोतीचंद गुप्ता,राजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुआं
February 12, 2025
0

