महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) चिलकहर विकासखंड के सलेमपुर ग्राम पंचायत के प्रधान कमला देवी के वित्तीय व प्रशासनिक शक्तियों पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने रोक लगाई जाने के बाद कार्य संचालन के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. गांव के दीपक कुमार श्रीवास्तव ने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने जांच की थी इसमें ग्राम प्रधान प्रशासनिक व वित्तीय अनियमिताओं के दोषी पाए गए. इसके बाद डीएम ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी थी, साथ ही अंतिम जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को नामित किया है. डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश किया है कि ग्राम पंचायत सलेमपुर में खाते के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के लिए सदस्यों का विवरण उपलब्ध कराये. डीएम ने जांच अधिकारी जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला विकास अधिकारी की जांच में पाए गए दोषियों से प्राप्त स्पष्टीकरण के आलोक में स्थलीय जांच कर अपनी आख्या डीपीआरओ के माध्यम से उपलब्ध कराए.
