रजनीश श्रीवास्तव
बलिया सिकंदरपुर- खरीद दरौली जर्रर पांटून पुल से मंगलवार की सुबह सब्जी पहुँचाकर वापस आ रहा पिकप सरयु नदी के गहरे पानी में जा गिरा। जिसमें ड्राइवर किसी तरह पीपे में बधे रस्सियों के सहारे बाहर निकल गया लेकिन दूसरा युवक वाहन स्वामी का भाई गहरे पानी में डूब गया जिसकी तलाश पुलिस की मौजूदगी में परिजनों व आसपास के लोगों द्वारा की जा रही है लेकिन अब तक उसका पता नही चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी अंकित वर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र राजबंशी अपने ड्राइबर संदीप राजभर उम्र 25 पुत्र बीरेन्द्र निवासी तिलोली के साथ पिकप से सिकन्दरपुर से सब्जी लादकर खरीद प्लाटून पुल के रास्ते पहले पाट में लगे पीपे को पार कर सब्जी देने के बाद वापस आ रहा था। इसी दौरान बेतरतीब ढ़ंग से लगाये गए पांटून पुल के प्लेट में फस कर पिकप अनियंत्रित हो गया और पुल की पतली रस्सी की रेलिंग तोड़कर गहरे पानी में जा गिरा। किसी तरह ड्राइबर संदीप पीपे में लगे रस्सियों के सहारे बाहर निकल गया लेकिन अंकित गहरे पानी मे डुब गया ग्रामीणों को आहट मिली तो पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच स्थानीय लोगो के साथ नाव से खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन युवक का पता नही चल सका। हालांकि पिकप को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाल लिया गया।
इनसेट
स्थानीय लोगो की माने तो नदी दो पाट में बटी है हमेसा दोनों पाट पर प्लाटून पुल बनाया जाता है लेकिन बिभाग ने आनन फानन में जैसे तैसे एक पाट पर बेतरतीब ढंग से पुल को आवागमन के लिए खोल दिया है एक पुल पार करने के बाद लोगो को पुनः उस पार जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है कई दिनों से लोग जान जोखिम में डालकर आ जा रहे थे आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका लोगो द्वारा जताया जा रहा था।
इनसेट
मंगलवार को प्लाटून पुल से पिकप गिरने के बाद जहाँ लोगो मे आक्रोश है वही अब बिभाग भी जग गया है और आनन फानन में प्लाटून पुल पर दर्जनों कर्मचारी लफकर पीपे पर लगे चादर प्लेट को ठीक किया जा रहा है वही रेलिग में मोटी रस्सियां बाधी जा रही है।
