ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) शासन से क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है. नगरा क्षेत्र में पी पैक्स खारी पर 11हजार क्विंटल धान की खरीद की गई है जो लक्ष्य से 1हजार क्विंटल अधिक है. खाद्य विभाग नगरा पर 24 हजार क्विंटल धान क्रय किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 1 हजार कम है. सबसे खराब स्थिति पी पैक्स करनी व कसौन्डर की है. करनी समिति केंद्र द्वारा 7 हजार क्विंटल और कसौन्डर समिति द्वारा 55 सौ क्विंटल धान की खरीद हुई है. अब धान क्रय केंद्रों पर इक्के दुक्के किसान ही पहुंच रहे हैं. किसानों के पास बिक्री के लिए धान नहीं बचा है. कैसौन्डर समिति के सचिव प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि पीसीएफ द्वारा डिमांड के अनुसार बोरा ही नहीं दिया जा रहा है. खारी समिति के सचिव प्रभारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि अब कभी कभार किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं. खाद्य विभाग क्रय केंद्र नगरा के प्रभारी विपणन निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. अंतिम तिथि तक खरीद का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा. बताया कि अधिकांश किसानों ने व्यापारियों के हाथों धान बेच दिया है.
