ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के सरदासपुर गांव में गुरूवार को दोपहर बाद पेड़ से गिरकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। राजभर बस्ती निवासी मुन्ना राजभर का पुत्र रोहित लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था कि अचानक फिसलकर जमीन पर गिरा। बेहोशी की हालत में उसे परिजन उसे रसड़ा सीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत सुनते स्वजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते देख लोगो की आंखें नम हो जाती थी।
