कार से बिहार ले जा रहे 28 पेटी देशी शराब,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।
ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने कार की डिग्गी में भरकर बिहार प्रांत में बेचने के लिए ले जाई जा रही 28 पेटी देशी शराब के साथ कार चालक को बुधवार देर सायं गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए दो तस्कार भाग निकले। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह दल-बल के साथ रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के मिरनगंज के समीप वाहन चेकिंग में व्यस्थ थे कि मुखवीर से सूचना मिली की प्रधानपुर की तरफ से आ रही एक कार में देशी शराब है। पुलिस सक्रिय हुई और सघन से चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच प्रधानपुर की तरफ से आ रही कार को रोकने के लिए पुलिस प्रयास किया तो इस बीच अंधेरा होने के कारण दो शराब तस्कार कार से कूदकर भाग निकले जबकि चालक सौरभ सिंह निवासी बस्तौरा थाना रसड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में देशी शराब बंटी-बबली की 28 पेटी शराब बरामद की गई। पूछताक्ष के बाद पता चला कि कार से कूद कर भागने वाले तस्कर विराट कुमार उर्फ विपिन कुमार निवासी प्रधानपुर तथा अखिलेश कुमार निवासी नहिलापार सिंकदरपुर शामिल रहे जबकि शराब की पेटी का स्क्रैन किया गया तो इस शराब का रिटेलर अमित कुमार झा निवासी घोसी तहसील पाया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत की आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
