ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) गड़वार थानाक्षेत्र के नगरा-गड़वार मार्ग स्थित इंदरपुर चट्टी के पास तुर्तिपार नहर में एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीण नहर में शव पाये जाने की सूचना पर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुड़ गई.
बताया जाता है कि कुछ लोग नहर के रास्ते जा रहे थे, इसी बीच नहर में शव तैरती हुई दिखाई दी. जिसे देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही गड़वार थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया, ताखा पुलिस चौकी के इंचार्ज संतोष यादव मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया. पुलिस शव की पहचान करने प्रयास की किंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी.

