ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया) विद्युत उपकेंद्र नगर (ग्रामीण) से अब टाउन फीडर अलग से बनेगा. इसका टेंडर होकर उपकेंद्र पर कार्य शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही विद्युत उपकेंद्र पर लगे आठ एमबी के ट्रांसफार्मर को 10 एमबी करने की धनराशि स्वीकृत हो गई है. ऐसा करने से उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी. विद्युत उपकेंद्र नगरा के एसडीओ अशोक कुमार भारती ने बताया की कार्यवाही संस्था व ठेकेदार द्वारा स्थल पर कार्य शुरू करने की प्रक्रिया गतिशील है. नए फीडर को फरवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. बताया कि नए फीडर से नगर पंचायत के जहांगीरापुरा, जजला, चचया, भंडारी, तिलकारी, नगरा बाजार, ब्रह्मानपुर, गड़वार मोड़, थाना, अस्पताल व सभी 14 वार्डों में बिजली दी जानी है. पुराने फीडर से ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाएगी. जनवरी माह में ही नया ट्रांसफार्मर दस एमबी का लग जाएगा.
