ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) नगर पंचायत नगरा के भंडारी का सामुदायिक शौचालय ढाई वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत गांव में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं. इसी क्रम में नगर पंचायत के भंडारी मे 8 सीटर शौचालय बनवाया गया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शौचालय के अंदर अब तक न तो दरवाजे लगाए गए हैं और नहीं पानी की व्यवस्था की गई. शौचालय में बिजली की व्यवस्था रामभरोसे है, शौचालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से बिजली का तार शौचालय के लिए खिचा गया है. लेकिन आपूर्ति नही हो पाती है, जिससे ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है शौचालय के मेन गेट पर ताला लटक रहा है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण शौचालय के चालू होने में विलंब हुआ है जल्द ही अब उसे चालू कर दिया जाएगा
