महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) क्षेत्र के इंदरपुर गांव में सेवानंद पांडेय की 15 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी सेवानंद पांडेय को उपस्थितजनो ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. रामविचार पांडेय ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. विधायक जयप्रकाश चंचल ने कहा की सेवा पांडे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे. विधायक संग्राम सिंह यादव ने सेवा पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया. कहा कि आज ओ हम लोगों के बीच नही है. बावजूद उनको आज भी लोग याद कर सिहर उठते है. सांसद सनातन पांडेय सहित सभी अतिथियों ने सेवानंद पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, संजय उपाध्याय, प्रमोद उपाध्यक्ष, रामेश्वर पांडे, सोमेश्वर पांडे आदि मौजूद रहे. सांसद सनातन पांडे ने इस मौके पर गरीबों व असहायो में कंबल वितरित किया. अध्यक्षता बलवंत सिंह व संचालन अवधेश तिवारी ने किया.

