रसड़ा (बलिया) रसड़ा परिक्षेत्र के मटिंही गांव निवासी होनहार धाविका नेहा यादव पुत्री रामअशीष यादव ने एक बार फिर अपनी शानदार मेधा का प्रदर्शन करते हुए कोलकता के सियालदह में 5 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुए हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बलिया जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है। आयोजन समिति ने नेहा को 10 हजार का चेक व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। सुनील इंटरमीडिएट कालेज संवरा-रसड़ा की होनहार छात्रा विगत पांच वर्ष सें एसएमजे स्पोर्टस गर्ल्स एकेडमी फत्तेपुर चिलकहर के प्रशिक्षक मुकेश यादव की सानिध्य में रहकर प्रतिदिन सुबह-सायं दौड़ का कड़ा अभ्यास करने वाली नेहा यादव अब तक प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर दर्जनों खिताब अपने नाम कर जनपद को गौरान्वित करती रही हैं। प्रशिक्षक मुकेश यादव व समाज सेवी अभिषेक यादव ने नेहा की शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बलिया की बेटी ने हाफ मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जनपद का मान
January 06, 2025
0
महर्षि टाइम्स

