महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया)। प्रयागराज में १२-14 वर्षों पर लगने वाले महाकुंभ के अवसर पर रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत से कुंभ यात्रियों के लिए रेल सुविधाएं प्रदान कर रही है परन्तु वाराणसी मण्डल के बलिया फेफना - रसड़ा -मऊ होकर बलिया से प्रयागराज हेतु किसी ट्रेन के संचालन की घोषणा अब तक न होने से क्षेत्रीय जनों में काफी निराशा है। यह भी, तब जब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में महर्षि भारद्वाज और ऋगी ऋषि की तपोभूमि पर अवस्थित संगम में करोड़ों श्रद्धालु जनों के मन में पूर्ण आस्था के साथ स्नान की उत्सुकता (उत्कंठा) है और उनका का उत्साह चरम पर है। ऐसे में इस क्षेत्र के धर्म प्रेमी तीर्थयात्रियों के लिए सीधी ट्रेन सेवा न होने से उनमें गहरी निराशा है। व्यापार समिति रसड़ा ने माननीय रेल मंत्री भारत सरकार, रेल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को समिति संरक्षक सुरेश चन्द व अन्य व्यापारी गणो ने स्टेशन अधीक्षक रसड़ा के माध्यम से रेल मंत्रालय भारत सरकार व रेलवे के अधिकारियों पत्रक देकर तथा ईमेल प्रेषित कर बलिया से प्रयागराज के मध्य वाया फेफना- रसड़ा- मऊ महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युनूस, उपाध्यक्ष गोपाल जी व अन्य व्यपारी रहे।
