महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर के भगत सिंह तिराहे के समीप रविवार की मध्य रात्रि भीषण ठंड व कोहरा का लाभ उठाते हुए हौसला बुलंद चोरों ने छत की दूसरी मंजिल पर स्थित श्रीनाथ मोबाइ की दुकान का शटर को कटर से काटकर अंदर प्रवेश कर गए और दुकान में रखे लाखों के मोबाइल, बैट्री, एनसीबी सहित लगभग छह: लाख से अधिक का सामान चुरा कर ई-रिक्शा पर लादने लगे। इस बीच इ-रिक्शा पर बोरे में रखे सामान को लादते समय एक पड़ोसी द्वारा हो हल्ला मचाने पर चोर दो बोरा सामान छोड़कर कोहरे का लाभ उठाते हुए तेज गति से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे दुकान स्वामी रोहित अग्रवाल निवासी रसड़ा ने उसी रात डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। लबे सड़क लाखों की चोरी से आस-पास के दुकानदार दहशत में हैं। प्रतिदिन की भांति रोहित अग्रवाल दुकान बंद कर घर चले गए। चोर मध्य रात्रि के बाद ई-रिक्शा से आए दूसरी मंजिल पर स्थित श्रीनाथ मोबाइल के शटर सहित लाक काटकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे कीमती मोबाइल, बैट्री, एनसीबी को बोरे में रखा और भाग निकले। चोरी की घटना के बाद भारी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए। पीड़ित दुकानदार ने रसड़ा कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी है।
