रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)।भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सौवीं जयंती जूनियर हाईस्कूल तुर्की दौलतपुर में इस सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की सोच थी कि सुदूर गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाए तभी गावो का विकास होगा। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की नींव रखी गई। जनपद बलिया में तमाम गांव जो सड़क से अभी वंचित है । उन्हें चिन्हित किया गया है और शीघ्र ही वंचित गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेंगे, इसकी प्रक्रिया चल रही है।अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में शुरू किया गया अब तक 758.28कि मी का निर्माण हो चुका है । समारोह को अवर अभियंता अखिलेश तिवारी ,शैलेन्द्र जी , पाण्डेय ,नागाजी ,रामजी ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
इसी क्रम में बिहरा हरपुर चट्टी पर भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर राम मोहन सिंह,राकेश सिंह ,अमरनाथ शर्मा,आदि मौजूद रहे।

