महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया)। दिव्यांग जनों के सेवा में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया। नगरा ब्लाक के कोठियां में शिवशक्ति सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजनो को कम्बल वितरण सियर तहसीलदार की उपस्थिति मेंआयोजन किया गया। इसमे राम नारायण सिंह, रवि प्रकाश उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, जवाहिर नाथ गोंड़, अनिल यादव, भोला राम, राजू राम, उपास्थि रहे।
