गाजीपुर। थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के भीतर काफी ऊहापोह की स्थिति है लेकिन इस संदर्भ में टीम के सुपरवाइजर मोहम्मद यासीन ने बताया कि जो लोग स्मार्ट मीटर लगाने से कतरा रहे हैं उन्हें बाद में यही मीटर पैसे देकर लगवाने होंगे। जिससे उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा। मीटर लगाने वाली टीम में टेक्नीशियन आशीष, मनीष, प्रमोद संदीप मीटर लगाने का कार्य कर रहे हैं।
