महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगरपंचायत प्रशासन ने मंगलवार को दोपहर वर्षों से नगरपंचायत की सड़कों पर अतिक्रमण करनें वाले के विरुद्ध शासन के आदेश के क्रम एन एच- 31 सहित नगरपंचायत के मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अपने समानो आदि वस्तुएं को लेकर इधर-उधर भागने नज़र आये अतिक्रमण अभियान के दौरान ईओ धर्मराज अपने पुरे दल-बल के साथ और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे से 4 बजे तक पुरे नगरपंचायत में अतिक्रमण अभियान को अंजाम दिया गया
जो बलिया- वाराणसी मुख्य मार्ग एनएच- 31 से आरम्भ होकर राजकीय बालिका विद्यालय के सामने , पीसीओ तिराहा,से शहीद स्मारक तक चलाया गया
ईओ धर्मराज ने बताया की यह अभियान पुरे दिसंबर माह तक चलेगा इसी क्रम आज अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया जो आगे भी जारी रहेगा साथ ही उन्होंने बताया की जो लोग अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान हटायें गये अतिक्रमण को पुनः करने पर विधिक कार्रवाई किया जायेगा।





