नगरा में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर मचा हड़कंप

MAHARSHI TIMES
0




रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया)। नगर पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के अभियान में नगरा नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर चला प्रशासन का बुलडोजर सोमवार को गरज पड़ा। हालांकि नगर पंचायत का प्रचार वाहन तीन दिन पूर्व बाजार में घूमता रहा मगर बेपरवाह रहे दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अतिक्रमणकारियों पर सूचनानुसार अपने घोषित तिथि पर कार्य को अन्जाम देने देर शाम तक बाजार के जैसी मार्ग पर अमली जामा पहनाने सड़क पर उतर कर अतिक्रमण सफाई करने में लग गया। जिस तरह से जिले के मुख्य सड़कें अतिक्रमण के चलते कराह उठते हैं आवागमन में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अतिक्रमण सफाई के समय प्रशासन व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी चलता रहा। कुछ लोग नये नगर पंचायत में मार्केट को सुव्यवस्थित करने की आवाज लगाते रहे। लेकिन जन सुविधा के लिए लोगों की प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी। वैसे तो नगरा का अतिक्रमण बहुत पहले से लाइलाज बन चुका है। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित अधिसाशी आधिकारी, कार्यलय लिपिक, सफाई नायक दीपक पाण्डेय अविनाश दुबे, समस्त सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top