रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते सोमवार की देर सायं महिला सुलोचना देवी (45) पत्नी मंगला प्रसाद निवासी खड़सरा ने विषाक्त पदार्थ की सेवन कर ली जिससे कुछ समय बाद अचेत हो गई। घर वाले उसे बेहोशी की हालत में देख आनन फानन में महिला को रसड़ा सामुदायि क स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने गम्भीर हालत देख उन्हें रेफर कर दिया।
