बलिया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बलिया के जिला मुख्यायुक्त/ जिला विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में पुलिस परेड ग्राउंड बलिया में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली के समापन अवसर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य टाउन इण्टर कालेज अखिलेश सिन्हा व जिला कमिश्नर डॉ विश्वरंजन सिंह द्वारा सभी टीमों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित कर रैली संपन्न कराया गया। रैली में नगर क्षेत्र से स्काउट संवर्ग, सीनियर में टाउन इण्टर कालेज तथा जूनियर में कुंवर सिंह इण्टर कालेज प्रथम तथा गाइड संवर्ग ,सीनियर में राजकीय बालिका इंटर कालेज व जूनियर में गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज प्रथम तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वितीय स्थान पर रही। तहसील क्षेत्र स्काउट संवर्ग,सीनियर में सुखपुरा इंटर कालेज सुखपुरा तथा जूनियर में मनियर इण्टर कालेज मनियर प्रथम तथा गाइड संवर्ग, सीनियर में जनता इण्टर कालेज नगरा प्रथम व सुखपुरा इंटर कालेज द्वितीय तथा जूनियर में मनियर इण्टर कालेज मनियर प्रथम स्थान पर रही। सीबीएसई बोर्ड ,स्काउट संवर्ग,सीनियर में ज्ञान कुंज वंशी बाजार प्रथम व जूनियर में बीपी ज्ञान स्थली चोपड़ा प्रथम स्थान पर रहे।जबकि स्वतंत्र दल मे हिन्द स्काउट दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी सम्मानित अतिथियों, प्रधानाचार्यों, पदाधिकारियों,प्रशिक्षकों व यूनिट प्रभारीयों को मुख्य अतिथि ने इस रैली को विधिवत संपन्न करने के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दिया और अपने संदेश में जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अंदर स्काउटिंग की भावना जो देश हित में है भरने हेतु प्रशिक्षण कराने की बात कही । इस अवसर पर जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती उमा सिंह , जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स श्रीमती रंजनी श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य इ का सुखपुरा ,मा.शि.संघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह, डॉ इफ्तेखार खान,अनन्या पाण्डेय, डॉ शबनम बानों, डॉ संगीता चतुर्वेदी,अजिता गुप्ता,गौरी वर्मा,विनय प्रताप सिंह,हनुमन्त कुमार,नागेन्द्र कन्नौजिया सहित समस्त टीमों के टीम प्रभारी व निर्णायक के रूप में जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय,डीओसी सरिता,डीटीसी मऊ अखिलेश चौहान, नित्यानंद पांडे, उपेंद्र नारायण सिंह, पुष्कर ,नफिल अख्तर आजाद , श्याम जी,आनंद यादव, कुसुम वर्मा इत्यादि रहे।जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीमों के प्रभारी यों से 11,12 व 13 दिसम्बर को श्री शंकर जी इण्टर कालेज, कटवा गहजी,आजमगढ़ पर आयोजित मण्डलीय रैली में प्रतिभाग करने की अपील की ।रैली का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने किया ।





