ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मोहम्मदाबाद अंतर्गत शहीद स्मारक परिसर में आज 29 नवंबर को शहादत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग शहीद स्मारक परिसर में उपस्थित रहे आगंतुक नागरिकों ने स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथ शहीद हुए श्याम शंकर राय, रमेश नारायण राय ,अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल ,मुन्ना यादव, निर्भय नारायण उपाध्याय को पुष्प माल पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय कृष्णानंद राय के कार्यों व लोगों के प्रति प्रेम तथा अन्य तथ्यों का वर्णन किया। इस अवसर पर कई गांव से काफी मात्रा में नागरिक उपस्थित रहे। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनकी शहादत को याद किया गया। मंच पर सभा का संचालन राम जी गिरि ने किया तथा सभा की अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने किया ।इसके अतिरिक्त मंच पर सुरेंद्र सिंह ,पूर्व विधायक अलका राय ,पियूष राय, वीरेंद्र राय, राम जी, मुन्ना राय आदि मौजूद रहे ।अंत में सभा अध्यक्ष ने सभी को आभार व्यक्त किया।


