पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जमानिया क्षेत्र से जहां क्षेत्राधिकारी महोदय जमानियां द्वारा यातायात जागरूकता माह नवंबर के 28 वें दिन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों के पालन हेतु छात्र एवं छात्राओं व आमजन को रंग मंच के माध्यम से जागरूक किया गया।
पुलिस बल द्वारा स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर जागरूकता हेतु सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट लगाना, शराब/मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न चलना आदि ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जनमानस से अपील की गई ।
