गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद स्थित मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिक तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। यह प्रतियोगिता 28, 29 और 30 नवम्बर को आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैनेजर द्वारिका पांडेय और प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजर द्वारिका पांडेय ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके और प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने एक ओवर का मैच खेलकर किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने बताया कि खेल कूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के गेम टीचर सत्यम दूबे, हम्माद अंसारी, सुधा त्रिपाठी, वंदना यादव, इफ्फत और सभी अध्यापक उपस्थित रहे। इस खेल में शाट पुट, क्रिकेट, सैक रेस , स्किपिंग,लेमन रेस, टग आफ वार, सॉल्विंग मैथ्स, म्यूजिकल चेयर आदि गेम आयोजित किए गए। आज दूसरे दिन क्रिकेट के सेमी फाइनल मुकाबले में टाइगर और लेपर्ड हाउस विजय हुए। उनके बीच कल फाइनल मैच खेला जाएगा। टग आफ वार में जूनियर वर्ग में टाइगर और सीनियर वर्ग ने पैंथर हाउस को सफलता मिली।
मार्टिंन चिल्ड्रेन एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित।
November 29, 2024
0
प्रदीप कुमार पाण्डेय।


