महर्षि टाइम्स
बलिया l अंग्रेजी विभाग द्वारा परास्नातक के छात्रों को शोध परियोजना के समालोचनात्मक लेखन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया I
प्रथम दिन अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे ने उद्घाटन सत्र में विचार-मन्थन, साहित्य समीक्षा, शोध की संरचना, प्रस्तावना, अध्याय संरचना, निष्कर्ष और ग्रंथ सूची पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रो के प्रश्नो का जवाब देते हुए उन्हें अपनी आलोचनात्मक सोच (क्रिटिकल थिंकिंग) पर काम करने हेतु प्रेरित किया I
द्वितीय सत्र में निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. पुष्पा मिश्रा ने शोध प्रणाली की विविध पद्धतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शोध प्रारूप, परिकल्पना, उद्देश्य, क्रियान्वयन आदि पर उदाहरण सहित विस्तार से चर्चा की I
स्वागत भाषण डॉ सरिता पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज कुमार सिंह ने दिया I प्रथम सत्र का संचालन श्री शौर्य कुमार यादव द्वारा तथा द्वितीय सत्र का संचालन सुश्री सृष्टि पाण्डेय द्वारा किया गया I इस अवसर पर विभाग के डॉ दिलीप कुमार मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में परास्नातक के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे I


