रसड़ा बलिया क्षेत्र के गौरा ऐतिहासिक गोविंद शाह खिचड़ी मेला के तेरहवें दिन बुधवार को पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी चारों तरफ भक्तों का ताता लगा रहा भक्त पूजा अर्चना के बाद बाटी चोखा व खिचड़ी बनते नजर आए मेला में भारी भीड़ को सुरक्षित पूजा अर्चना करने के उद्देश्य से एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन को कड़ी मसकर करनी पड़ी वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर के नेतृत्व में मेला कमेटी पूरी तरह सक्रियता के साथ लगी रही ऐतिहासिक मेला 6 दिसंबर तक चलेगा और 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंतर्जनपदीय बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इस बार ऐतिहासिक गौरा धाम पर एक अनोखा कारनामा दिखाने 5 दिसंबर को बहराइच के नारियल मैंन धर्मेंद्र राजभर आ रहे हैं जोकि 4 मिनट में 401 नारियल हाथों से तोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किए हैं इसकी जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर ने दिया ऐतिहासिक मेला का सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महंत परशुराम दास, मेला कमेटी के व्यवस्थापक पवन राजभर, मुन्ना राजभर, मंत्री सुनील राजभर, अनिल हरिवंश विनोद सिंह, कौन सा अध्यक्ष मनोज पासवान, उपाध्यक्ष तिलेश्वर राजभर, पूर्व प्रधान जयराम राजभर, बृजेश चंदन आदि पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं इस मेले में बलिया सहित गाजीपुर मऊ आदि जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंद शाह के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर कर मन्नते मांग रहे हैं
मेले में आश्चर्यजनक कारनामा 4 मिनट 401 नारियल तोडने का देखने को मिलेगा
December 04, 2025
0
महर्षि टाइम्स
