नगरा (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर में गांजा तस्करी के मामले में आरोपी की तलाश में छत्तीसगढ़ एसटीएफ व पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा। हालांकि आरोपी पकड़ा नहीं गया। तीन वाहनों से सलेमपुर में टीम आई। इसमें दो में छत्तीसगढ़ की टीम व एक में बलिया पुलिस थी। इसको लेकर गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। देखते ही देखते गांव की महिला का प्रधान के घर को पुलिस ने चारों तरफ घर को खंगाला। परिजनों से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक घर में ही था। लेकिन वह भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस को वहां के किसी मामले में प्रधान के पुत्र की तलाश थी।
नगरा थानाध्यक्ष संजय मिश्र का कहना है कि छत्तीसगढ़ एसटीएफ व वहां की पुलिस आई थी। उन्होंने फोर्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। यहां से फोर्स उपलब्ध करा दी गई थी। किसी आरोपी की तलाश में वहां की टीम पहुंची थी। प्रकरण की जानकारी नहीं है।से घेर लिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नगरा थाने से महिला आरक्षी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। नगरा से महिला कांस्टेबल के पहुंचने पर टीम ने पूरे
