रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत नगर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में उभरती समस्याओं को प्रभावी ढंग से प्रशासन के समक्ष रखने और निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से स्थानीय पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को वकील बाड़ी स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार पाण्डेय ने की।
बैठक में पत्रकारों ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और तय किया कि जनहित से जुड़े मुद्दों को तथ्यों, प्रमाणों और वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर समाचारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। उनका कहना था कि सशक्त रिपोर्टिंग ही प्रशासन को कार्रवाई के लिए प्रेरित कर सकती है और इसी से जनता की वास्तविक आवाज़ सरकार तक पहुँचती है।
पत्रकारों ने कहा कि नगर में टूटी-फूटी सड़कें, पुराने और खतरनाक विद्युत तार, अस्पतालों में अव्यवस्था, साफ–सफाई की कमी तथा विकास कार्यों में हो रही देरी जैसी परेशानियाँ लंबे समय से लोगों को प्रभावित कर रही हैं। इन मुद्दों को अब सामूहिक और संगठित रूप से उठाया जाएगा, ताकि मूलभूत सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हो सकें।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पत्रकारिता के मूल मूल्य—नैतिकता, निष्पक्षता और पारदर्शिता—को सर्वोच्च स्थान दिया जाएगा। किसी भी समाचार के प्रकाशन से पूर्व सत्यापन और गहन पड़ताल को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में अपनाया जाएगा, जिससे विश्वसनीय और उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता को बढ़ावा मिल सके।
बैठक में बड़ी संख्या में युवा पत्रकार भी शामिल हुए। इस दौरान रमाशंकर शर्मा, रेयाज अहमद, नरेंद्र राय, शमीम रज़ा, नाज़ीस, राजकपूर, शहनवाज सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने क्षेत्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
पत्रकारों की यह बैठक स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगा रही है, जहाँ मीडिया की सक्रियता से आम जनता की समस्याएँ अधिक प्रभावी ढंग से प्रशासन तक पहुँचने की संभावना बढ़ गई है।
