बिल्थरारोड से रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिल्थरारोड(बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुहरी- सगहापुर गांव के बीच मे मंगलवार की देर रात्रि घने कुहरे के चलते बाइक के ताड के पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया व दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख मऊ रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुहारी गांव निवासी 19 वर्षीय फरहान पुत्र कामरान अपने मित्र 22 वर्षीय साकिब को बुलेट बाइक पर बैठाकर किसी काम से सगहापुर जा रहे थे कि कुछ दूर पहले ही मोड़ पर कुहरे के चलते उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ताड़ के पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो द्वारा घायलों को सीएचसी सीयर लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने फरहान को मृत घोषित कर दिया वही साकिब की स्थिति गम्भीर देख मऊ के लिए रेफर कर दिया जहाँ उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी सीयर पहुँची पुलिस ने फरहान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। फरहान इण्टर का छात्र था। दो भाई व एक बहन में मझला था। उसके पिता कुबैत में कार्य करते हैं। सूचना मिलते ही घर के लिए चल दिये हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
